लखनऊ, 27 जनवरी : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh District) में एक स्थानीय पत्रकार के 20 वर्षीय बेटे की अज्ञात लोगों ने रॉड से हमला कर हत्या कर दी. मृतक विशाल पांडे पत्रकार उमेश पांडे का बेटा थे. उमेश एक हिंदी अखबार में काम करते हैं. जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर अतरसुई बादली का पुरवा गांव में रोड़ गांव निवासी विशाल को कथित तौर पर एक कार ने टक्कर मारी और फिर रॉड से पीट-पीटकर मार डाला.
पुलिस को शक है कि इस जघन्य हत्या के पीछे आरोपी और मृतक के पिता के बीच पुरानी रंजिश है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने पूर्व ग्राम प्रधान रंग बहादुर समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. यह भी पढ़ें : UP: गोरखपुर में 70 साल के ससुर ने अपनी 28 साल की बहू से की शादी, लोग बोले ‘घोर कलयुग’
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने ड्यूटी में शिथिलता बरतने के आरोप में थाना प्रभारी अवन दीक्षित को निलंबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.