UP: दूसरे राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने दिए यूपी में सख्ती के आदेश
सीएम योगी (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीमा से जुड़े कुछ राज्यों में तेजी से कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को प्रदेश में सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. एनसीआर के जिलों में भी संक्रमण का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बीते कुछ दिनों से यहां केस बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटों में तीन जिलों में डबल डिजिट में संक्रमण के मामले मिले. जिसमें गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में 65, गाजियाबाद (Ghaziabad) में 20 और लखनऊ (Lucknow) में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई.

इन जिलों में मुख्यमंत्री ने पैनी नजर बनाए रखने के आदेश दिए हैं. एनसीआर के जनपदों गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ जिले के लिए मास्क को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाने को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं. इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर टीके की डोज दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किए जाने और लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग करने के आदेश दिए हैं. एनसीआर में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रॉन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यूपी में कोविड के कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है. बीते 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रदेश में 29 लोगों ने संक्रमण को मात दी.

यूपी में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने के निर्देश दिए हैं. 30 करोड़ 78 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 103 प्रतिशत से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 86.34 प्रतिशत से अधिक लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी हैं. 15 से 17 आयु वर्ग में 94 प्रतिशत से ज्यादा किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है. सीएम ने 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी देने के निर्देश दिए हैं.