UP Shocker: उत्तर प्रदेश के इटावा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अवैध संबंध के शक में पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी. हैरान कर देने वाली बात है कि युवक ने पत्नी की हत्या के बाद खुद मौत को गले लगाने से पहले उसने अपने मोबाइल से कुछ मिनट का वीडियो भी बनाई. जिसमें कह रहा है कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है, अब खुद अपनी जान देने जा रहा हूं. जान देने से पहले वह उसे वीडियो को अपने रिश्तेदारों को भेजने के बाद फिर मौत को गले लगाया.
घटना सैफई थाना इलाके के नगला चैनसुख की है. अवनीश उर्फ मनोज यादव नाम का एक युवक को उसे शक था कि उसकी पत्नी जिसका नाम सोनम है. उसका का पड़ोस में रहने वाले एक पुलिस वाले से अवैध संबंध है. इसी शक में अवनीश का उसकी पत्नी से अक्सर झगड़े होते थे. पत्नी के अवैध संबंध के शक में रविवार रात 12 बजे अवनीश उसकी पत्नी सोनम से साथ इसी बात को लेकर कुछ तूतू मैमै हुई. जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया और पत्नी सोनम की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर खुद फांसी का फंदा लगाकर झूल गया. यह भी पढ़े: West Bengal: अवैध संबंध के चलते सरेआम पिटाई के बाद बंगाल में महिला ने की आत्महत्या
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई. वहीं युवक के मौत के बाद परिवार वाले भी दोनों की मौत का जिम्मेदार पड़ोसी युवक को ही ठहरा रहे हैं. जानकारी के अनुसार अवनीश और सोनम की शादी 2015 में हुई थी. दोनों से एक सात साल का बेटा भी है.