UP में रिश्तों का खून, शक के चलते पति ने पत्नी और बच्चे की हत्या, ईंट से मुंह कुचला
पति और पत्नी के रिश्तों के बीच जब शक घर बना लें तो समझ जाना चाहिए कुछ तो अनभाला होने वाला है. कई बार लोग आवेश में आकर ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसे कानून की भाषा में अपराध कहा जाता है. जिसमें हत्या जैसी संगीन जुर्म भी शामिल होती है. रिश्तों की डोर विश्वास और भरोसे पर टिकी होती है. एक ऐसा ही खौफनाक मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज से सामने आया है. जहां पर एक पति को अपनी पत्नी के चलन पर शक था. जिसके चलते एक दिन उसने अपनी पत्नी और आठ साल के बच्चे की हत्या कर दी और उसके बाद वहां से फरार हो गया. इस हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
कासगंज:- पति और पत्नी के रिश्तों के बीच जब शक घर बना लें तो समझ जाना चाहिए कुछ तो अनभाला होने वाला है. कई बार लोग आवेश में आकर ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसे कानून की भाषा में अपराध कहा जाता है. जिसमें हत्या जैसी संगीन जुर्म भी शामिल होती है. रिश्तों की डोर विश्वास और भरोसे पर टिकी होती है. एक ऐसा ही खौफनाक मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज से सामने आया है. जहां पर एक पति को अपनी पत्नी के चलन पर शक था. जिसके चलते एक दिन उसने अपनी पत्नी और आठ साल के बच्चे की हत्या कर दी और उसके बाद वहां से फरार हो गया. इस हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
कासगंज थाना पटियाली के गांव नगला जैली में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक घर में मां और बेटे की लाश पड़ी हुई मिली. रिपोर्ट के मुताबिक गंधर्भ सिंह यादव नामक शख्स जो गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करता था. कुछ दिन पहले इस एरिया में रहने आया था. लेकिन एक दिन उसने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी. उसने ईंट से दोनों के मुंह को कुचल दिया और फिर वहां से भाग निकला. Murder In Varanasi: यूपी में पिता के मौत का 28 साल बाद बेटे ने लिए बदला, चाचा की हत्या कर बन गया कातिल.
दूसरे दिन उसका साथी जब उसके घर पहुंचा तो पाया कि अंदर महिला और बच्चे की लाश पड़ी है. उसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन किया. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों में रिश्ते अच्छे नहीं थे. अक्सर झगड़ा हुआ करता था. एक साल पहले तो गंधर्भ सिंह यादव की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. लेकिन बाद में वापस लौट आई. सुगबुगाहट है कि गंधर्भ सिंह यादव अपने बच्चे को अपना नहीं मानता था. उसे अपनी पत्नी पर शक था जिसके कारण अक्सर झगड़ा हुआ करता था.