UP: दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक, सिर मुंडवाकर घर से निकाला
बुलेट (Photo Credits Pixabay)

लखनऊ: यूपी के मेरठ में दहेज़ में बुलेट (Bullet) नहीं देने पर महिला को तलाक देने को लेकर केस दर्ज हुआ है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने ना सिर्फ उसे तलाक दिया बल्कि उसके सिर मुंडवाने के बाद उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसका निकाह दो साल पहले मेरठ में अफजलपुर पाउटी निवासी अहमद अली (Ahmed Ali) से हुआ था. उसका पति निकाह के बाद से ही बुलेट की बाइक मांग रहा था. लेकिन उसके पिता की आर्थिक हालत ठीक  नही होने पर उन्होंने मांग पूरी करने से मना कर दिए. जिसके बाद से उसके पति उसके साथ आये दिन मारपीट करने लगे.

पीड़िता के अनुसार सात जून को उसके पति उसके साथ मारपीट की और दहेज़ में बुलेट नहीं मिलने पर ताना कसते हुए उसे  घर से निकाल दिया. पीड़िता को मायके पहुंचने के बाद उसका पति के साथ पंचायत हुई. पंचायत में यह तय हुआ कि महिला को उसका पति साथ लेकर जाए. दोनों तरफ से रजा मंदी बनने के बाद एक बार फिर से महिला सुसराल आई. यह भी पढ़े: 20 वर्षीय पत्नी को सऊदी से फोन पर दिया 'तीन तलाक', यूपी में FIR दर्ज

पति के घर आने के बाद महिला को  लगा कि अब सब कुछ ठीक हो जायेगा. लेकिन सुसराल आने के बाद उसका पति पहले की तरह फिर से मारपीट और दहेज़ में बुलेट नहीं मिलने की बात कहर ताना मरने लगा और उसने 14 अगस्त को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. जिसके बाद विवाहिता अपने माता पिता के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची. लेकिन वहां पर केस दर्ज नहीं किया गया.

पीड़िता अपने माता-पिता के साथ दूसरे दिन एसएसपी के आफिस पहुंची. एसएसपी के आदेश पर  कंकरखेड़ा पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है. मामले में सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि महिला ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का आरोप लगाया है. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है.