
Kannauj Shocker: यूपी के कन्नौज जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दो नशे में धुत शराबी महात्मा गांधी की टूटी हुई प्रतिमा को देखकर ऐसा रोए कि देखने वाले भी हैरान रह गए. दरअसल, तिर्वा स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर एक ट्रक हादसे के कारण महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई. इस बात का गम मनाने के लिए दो शराबी मौके पर पहुंचे और वहीं बैठकर मातम मनाने लगे.
वीडियो में दिख रहा है कि दोनों मलबे के पास बैठकर बुरी तरह रो रहे हैं और लगातार यह कह रहे हैं कि, "मेरा बापू कहां गया? मेरा गांधी कहां है?"
ये भी पढें: UP: कन्नौज में पिकअप पलटने से बिखरी मुर्गियां, घायलों को छोड़कर लूटपाट करने लगे लोग; VIDEO वायरल
गांधी प्रतिमा टूटने पर शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा
कन्नौज में एक एक्सीडेंट के कारण महात्मा गांधी की प्रतिमा टूट गई.
ऐसे में दो शराबी एक दूसरे को पकड़कर रो रहे हैं और प्रतिमा टूटने का दुःख मना रहे हैं.
कह रहे हैं- गांधी जी चले गए
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) March 15, 2025
नशे में किया जमकर ड्रामा
इस दौरान नशे में धुत एक शराबी दूसरे के सिर पर मिट्टी डाल देता है, तो कभी दोनों गले मिलकर जोर-जोर से रोने लगते हैं. इतना ही नहीं वे सड़क से गुजर रहे बाइक सवारों को पकड़कर भी रोने लगे, मानो गांधी जी सच में उनसे बिछड़ गए हों. यह पूरा दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भी हंसते नजर आए.
इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर जमकर मजे ले रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
पुलिस ने थाने ले जाकर किया शांत
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शराबियों को थाने ले गई. हालांकि, कोई गंभीर अपराध न होने के कारण बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.