उत्तर प्रदेश: सब इंस्पेक्टर ने दिया ऑर्डर तो भड़क गया हेड कांस्टेबल, डंडे से बीच सड़क पर कर दी पिटाई
Police (Photo Credits: IANS)

एक हेड कांस्टेबल ने सीनियर सब-इंस्पेक्टर (एसएसआई) पर मंगलवार को सीतापुर जिले में डंडे से हमला कर दिया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. वरिष्ठ अधिकारी के पिटाई की यह घटना मंगलवार की है. हेड कांस्टेबल को निलंबित कर उसके खिलाफ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के कुछ घंटों के बाद ही इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें हेड कांस्टेबल वरिष्ठ पुलिसकर्मी को डंडे से मारता दिखाई दे रहा है. सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एल.आर. कुमार ने कहा, "घटना कोतवाली नगर इलाके में आरएमपी तिराहे की है. एसएसआई रमेश चौहान ने लॉकडाउन के दौरान सही चेकिंग नहीं करने के लिए हेड कांस्टेबल रामाश्रय को डांटा, जिसके बाद पुलिसकर्मी उत्तेजित हो गया और उसने अपने सीनियर पर कई बार लाठी से हमला किया.

एसपी ने कहा, कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात रमेश चौहान मंगलवार सुबह राउंड पर निकले और उन्होंने हेड कांस्टेबल रामाश्रय को एक कुर्सी पर बैठा पाया. बैरिकेड्स पर चेकिंग का संचालन ठीक से करने के लिए कहने पर उन्हें उनके जूनियर ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत और एक लोक सेवक पर हमला करने के आरोप में पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

एसपी ने यह भी कहा कि रामाश्रय के खिलाफ एक विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. अधिकारी ने कहा, "उसे या तो बर्खास्त कर दिया जाएगा या उसे उसकी रैंक से डिमोट कर दिया जाएगा.