Uttar Pradesh: नए साल पर  यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला, हाथरस के DM प्रवीण कुमार भी हटाए गए
हाथरस पीड़िता का अंतिम संस्कार (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार  (Uttar Pradesh Govt) साल खत्म होने से एक दिन पहले आज एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के 8 आईएएस (IAS) अफ़सरों का ट्रांसफर किया है. ट्रांसफर किये गए अधिकारियों में चर्चा में रहने वाले हाथरस के जिला अधिकारी (DM)  प्रवीण कुमार लक्सकर का भी ट्रांसफर किया गया है. उन्हें अब मिर्ज़ापुर का जिला अधिकारी बनाया गया है. उनकी जगह रमेश रंजन को हाथरस की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं योगी सरकार ने नए साल में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के उत्तर प्रदेश कैडर के 23 अधिकारियों को तोहफा दिया है. सीएम योगी की अनुमति के बाद गृह विभाग ने प्रमोशन आदेश जारी कर दिया है. प्रमोशन पाने वाले अफसरों में छह पुलिस उप महानिरीक्षक से पुलिस महानिरीक्षक, आठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पुलिस उप महानिरीक्षक और नौ पुलिस अधीक्षकों को पुलिस सेवा का सेलेक्शन ग्रेड दिया गया है. यह भी पढ़े: Hathras Gang Rape Case: उत्तर प्रदेश में हाथरस गैंगरेप रेप पीड़िता की जीभ काटने की रिपोर्ट गलत- डीएम

बता दें कि इस ससाल 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा इलाके के एक गांव में एक दलित युवती से गैंगरेप की घटना हुई थी. घटना के दो हफ्ते बाद दिल्ली के  सफदरगंज अस्पताल में पीड़िता ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने परिवार की मर्जी के बगैर देर रात लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया. प्रशासन के इस फैसले के लोगों ने काफी विरोध किया. अदालत ने भी प्रशासन के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई थी.  जिसके बाद इस मामले की जांच योगी सरकार ने सीबीआई को सौंपी.