UP Global Investors Summit 2023: PM मोदी बोले- भारत दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है तो यूपी ड्राइविंग सीट पर
पीएम मोदी (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में निवेश के लिए माहौल बन रहा है. यूपी सरकार की ओर से निवेश का माहौल बनाए जाने को लेकर उन्होंने योगी सरकार (Yogi Govt)  की पीठ थपथपाई. पीएम नरेंद्र मोदी ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आप सबने देश का प्रधानमंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का सांसद भी बनाया है. मैं उस जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए भी इस समिट का हिस्सा बना हूं. यूपी में 75,000 करोड़ निवेश करेगी रिलायंस, मुकेश अंबानी ने किया बड़ा ऐलान.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर भारत दुनिया के लिए ब्राइट स्पॉट है तो देश में यूपी ड्राइविंग सीट पर है. पीएम ने कहा, 'ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं. इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन(नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं.

यहां देखें वीडियो:

PM मोदी ने कहा, 'इंफ्रास्ट्रक्चर पर रिकॉर्ड खर्च आज सरकार कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं. इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं.'

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा. उन्होंने कहा, 'आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती. भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है.'