Durgaiana Express: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन हादसा कराने की साजिश रची गई है. पहले कानपुर और अब हरदोई में ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. हरदोई में कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) के ओएचई वायर से टकराने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ. ये ट्रेन बुधवार सुबह साढ़े तीन बजे लखनऊ से रवाना हुईं थी. सुबह पांच बजे उमरताली स्टेशन के आगे निकलते ही ट्रैक पर लटके ओएचई वायर से टकरा गई. जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ. लेकिन गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार इस घटना से अपलाइन की तरफ से आने वाली दर्जनों ट्रेनें कुछ समय के लिए प्रभावित रही, जिसमें गाड़ी नंबर 00245 इलेक्शन स्पेशल, गाड़ी नंबर 12523 नई दिल्ली सुपरफास्ट, गाड़ी नंबर 14229 हरिद्वार प्रयागराज, 15715 गरीब नवाज ट्रेन शामिल रही. इन प्रमुख ट्रेनों को डीजल इंजन से रवाना किया गया. क्योंकि बिजली की शॉट सर्किट होने की वजह से ओवर हेड वायर को नुकसान पहुंचा. यह भी पढ़े: Train Derail: कानपुर के बाद अजमेर में भी ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिला सीमेंट ब्लॉक
हरदोई में दुर्गियाना एक्सप्रेस के खिलाफ बड़ी साजिश:
फिलहाल ट्रेन हादसा करने की यह बड़ी साजिश थी. या किसी ने शरारत की वजह से ऐसा किया. आरपीएफ मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि आशंका जताई जा रही है ट्रेन को बिजली शॉट सर्किट के जरिए ब्लास्ट कराने की यह साजिश हो सकती है. लेकिन जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि यह इसके पीछे किसी की साजिश थी. या फिर शरारत की वजह से ही किसी ने ऐसा किया.
इससे पहले कानपुर मे ट्रैक पर गैस सिलिंडर पाय गया था:
इससे पहले यूपी के कानपुर जिले में इसी हफ्ते बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के चालक ने पटरी पर रसोई गैस सिलिंडर पाया गया. जिस सिलिंडर से ट्रेन की टक्कर होने के बाद जोदार धमाका हुआ. गनीमत रही कि लोको पायलट की सूझबूझ के चलते हादसा होने से टल गया.