UP: पुलिस के पूछताछ में खुलासा, सिरफिरे प्रेमी ने दुल्हन की हत्या से पहले दूल्हे को दी थी धमकी, उसकी प्रेमिका से शादी की तो जिंदा नहीं लौटेगा

पुलिस के पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि आरोपी ने लड़की के घर बारात आने के बाद दुल्हे को भी धमकी दी थी कि वह बारात लेकर अपने घर लौट जाए, नहीं तो जिंदा नहीं लौटेगा. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पहले दुल्हे को ही मारना चाहता था. लेकिन मौक़ा ना पाकर उसने घर में घुसकर दुल्हन को ही गोली मार दिया.

(Photo Credit : Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव (Mubarakpur Village) में गुरुवार की रात शादी समारोह के दौरान दुल्हन की जयमाल के बाद सिरफिरे प्रेमी अविनाश कुमार (Avinash Kumar) ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि आरोपी ने लड़की के घर बारात आने के बाद दुल्हे को भी धमकी दी थी कि वह बारात लेकर अपने घर लौट जाए, नहीं तो जिंदा नहीं लौटेगा.  जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पहले दुल्हे को ही मारना चाहता था. लेकिन मौक़ा ना पाकर उसने घर में घुसकर दुल्हन को ही गोली मार दिया.

पुलिस  के अनुसार बृहस्पतिवार की रात जयमाल कार्यक्रम के बाद दुल्हन काजल (20) की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.  पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात विवाह स्थल पर जयमाल कार्यक्रम के बाद तीन लोगों ने दूल्हे के साथ विवाद किया और बाद में दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर घर वाले दुल्हन जिस घर में बैठी थी. वहां पहुंचे तो देखा तो दुल्हन खून से लथपथ अवस्था में मृत पड़ी है.  जिसके बाद घर में शादी मातम में फ़ैल गई. यह भी पढ़े: UP: मथुरा में सनसनीखेज वारदात, शादी समारोह में सिरफिरे प्रेमी ने दुल्हन को मारी गोली

बता दें कि  गुरुवार के दिन दुल्हन के घर बारात आने के बाद रात करीब 1:30 बजे दूल्हा-दुल्हन के फेरे की तैयारियां चल रही थीं. उसी दौरान सिरफिरा अनीश कमरे में घुस आया और दुल्हन की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी. गोली आवाज सुनकर लोग घर में पहुंचते कि इसके पहले ही वहां से भाग खड़ा हुआ. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया.

 

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस महिला की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\