गाजियाबाद, 8 अगस्त: उत्तर प्रदेश (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक महिला ने छोटी सी बात अपने लिव-इन पार्टनर (Live-in Partner) की बेहरमी से हत्या (Girlfriend Killed Boyfriend) कर दी. जब वह लाश को ट्रॉली बैग में (Dead Body In Trolley Bag)
डालकर उसे ठिकाने लगाने जा रही थी, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक जल्दी शादी करने को लेकर हुए विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया. Maharashtra: प्रसव के बाद महिला को छोड़कर सुबह की सैर पर निकल गई डॉक्टर, खून की कमी के चलते मौत
पुलिस के मुताबिक, रात में थाना टीला मोड़ पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान यह महिला ट्रॉली बैग खींच कर ले जा रही थी, जो काफी भारी नजर आ रही थी. पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी महिला ने घबराकर सड़क के किनारे जाने की कोशिश की. उसकी हड़बड़ी देखकर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने उसका ट्रॉली बैग चेक किया गया, तो वह दंग रह गई. बैग में एक युवक का शव पड़ा हुआ था.
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तब उसने अपना नाम प्रीति शर्मा पत्नी दीपक यादव निवासी फ्लैट नंबर-181 तुलसी निकेतन गाजियाबाद बताया. वहीं, शव महिला के लिव-इन रिलेशनशिप पार्टनर फिरोज पुत्र इकबाल निवासी सम्भल (उत्तर प्रदेश) का निकला. मृतक दिल्ली में नाई का काम करता था.
कल रात को दस्त करने के दौरान पुलिस को एक महिला संदिग्ध परिस्थिति में नजर आई। पुलिस ने महिला को रोककर जब तालाशी ली तब उसके पास मौजूद एक सूटकेस में एक शव मिला। शव को तुरंत कब्जे में लेकर महिला से पूछताछ की जारी है। मामले में आगे की जांच जारी है: मुनिराज जी, SSP, गाजियाबाद pic.twitter.com/okBdwNL5pc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2022
आरोपी महिला अपने पति दीपक यादव को छोड़कर पिछले 3-4 साल से फिरोज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बीते 6-7 अगस्त की रात प्रीति शर्मा का बॉयफ्रेंड फिरोज से जल्दी शादी करने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान फिरोज ने प्रीति से कहा, ''तू तो चालू औरत है. अपने पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी.'' इस बेइज्जती से झल्लाई प्रीति ने घर में रखे उस्तरे से फिरोज का गला काट दिया.
आरोपी महिला रविवार को दोपहर में दिल्ली सीलमपुर से एक बड़ी ट्रॉली बैग खरीद कर लाई. फिर रात में फिरोज के शव को ट्रॉली बैग में रख गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन में रखने जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई.