UP: लड़के की अजीब सनक, युवती ने Facebook पर दोस्ती करने से मना किया तो घर पहुंचकर की हत्या

यूपी के मथुरा में एक सिरफिरे आशिक ने फेसबुक पर युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. लेकिन लकड़ी ने दोस्ती करने से इनकार कर दिया. जिससे वह नाराज होकर वह रविवार की देर शाम मथुरा पहुंचा और किशोरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: यूपी के मथुरा में एक सिरफिरे आशिक ने फेसबुक (Facebook) पर युवती को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. लेकिन लकड़ी ने दोस्ती करने से इनकार कर दिया. जिससे वह नाराज होकर वह रविवार की देर शाम मथुरा पहुंचा और किशोरी (Kishori) की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी. घर में बेटी की चीख पुकार सुनकर पीड़िता की मां बचाने आई तो मां को भी उसने घायल कर दिया. इस दौरान सिरफिरे आशिक ने खुद को भी चाकू से वार कर खुदकुशी करने की कोशिश की.

जानकारी के अनुसार सिरफिरे आशिक ने चाकू शादी के एक कार्ड में छिपा कर रखा हुआ था. युवती के घर पहुंचने के बाद सिरफिरे ने किशोरी के सामने आते ही कार्ड के अंदर से चाकू निकालकर हमला करना शुरू कर दिया. बेटी की चीख पुकार सुनकर पीड़िता की मां सुनीता सुनीता बचाने आई तो उस पर भी सिरफिरे ने चाकू से वायर किये, जिसमें वह भी घायल हो गई. यह भी पढ़े: UP Shocker: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को सरेआम चाकू मारकर की हत्या, हुआ गिरफ्तार

मृतका के पिता का नाम तेजवीर सिंह (Tejveer Singh) है. वे रिटायर्ड फौजी हैं और एक  वह फरीदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. जिसके चलते वे घर से बाहर थे. पिता के शिकायत के अनुसार रविवार की देर शाम उनके घर मुजफ्फरनगर के गांव कुकड़ा (थाना मंडी) निवासी अवि कश्यप पहुंचा. उसके हाथ में शादी का कार्ड था, जिसमें चाकू छिपा रखा था. वह घर में घुसते ही उनकी  16 वर्षीय सोनम पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. जिसमें वह गंभीर रूपसे घायल होने के चलते उसकी मौत हो गई.

एसपी सिटी एमपी सिंह ने के अनुसार  मृतका के पिता तेजवीर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल जारी है.

Share Now

\