Dog Attack: पिट बुल के बाद UP में जर्मन शेफर्ड डॉग का आतंक, पति के साथ टहल रही महिला पर हमला, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोग पालतू कुत्तों के हमलों को लेकर परेशान है. पालतू कुत्ते के हमले को लेकर एक मामला लखनऊ में आया है. एक महिला अपने पति के साथ टहल रही थी. इस दौरान जर्मन शेफर्ड डाग ने महिला पर पीछे से आकर हमला कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों लोग पालतू कुत्तों के हमलों को लेकर परेशान है. पालतू कुत्ते के हमले को लेकर एक मामला लखनऊ में आया है. एक महिला अपने पति के साथ टहल रही थी. इस दौरान जर्मन शेफर्ड डॉग (German Shepherd Dog) ने  महिला पर पीछे से आकर हमला कर दिया. जिसमें महिला को कई घाव आए हैं. कुत्ते के हमले में महिला  घायल महिला ने मालिक के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़े: Dog Attack: प्राइवेट पार्ट काटने वाले Pit Bull कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज, निजी अंग पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार मामला लखनऊ के थाना मड़ियाव डुडौली इलाके का है. यहां रहने वाली एक महिला अपने पति के साथ सुबह में टहल रही थी. इसी दौरान अचानक पड़ोस के परिवार के पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग ने अचानक से महिला पर हमला कर दिया. कुत्ते ने महिला के हाथ और पैर में काटा है. कुत्ते के हमले के बाद महिला के हाथ पैर से खून निकलने लगे. महिला के पति ने फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज का इलाज किया गया.

वहीं,महिला की शिकायत के जर्मन शेफर्ड डॉग को लेकर (नॉर्थ जोन) के डीसीपी कासिम अब्दी  ने कहा है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि यूपी में पालतू कुत्तों द्वारा हमले का यह कोई पहला मामला सामने नहीं है. यूपी के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे मामले कई आ चुके हैं. नोएडा में तो पालतू कुत्तों का सबसे ज्यादा अतंक है. पालतू कुत्तों ने अब तक कि लोगों पर हमला कर चुके हैं.

Share Now

\