उत्तर प्रदेश: लखनऊ के कृष्णा नगर में 3 सितंबर को कुत्ते ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया था, जिसके बाद पिट बुल डॉग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मालिक से मुआवजे की मांग की. युवक के निजी अंग पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया. घटना पिछले शनिवार रात 10.30 बजे की है. गंभीर रूप से घायल युवक को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था. Dog Attack: आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वाले ही भरेंगे जुर्माना, टीकाकरण के लिए भी वहीं जिम्मेदार: सुप्रीम कोर्ट
युवक ने अपनी तहरीर में बताया, 3 सितंबर की रात उसके मोहल्ले में जागरण था. जागरण के बाद वह पैदल ही घर जा रहा था. रास्ते में शिव मंदिर के पास शंकर नाम के व्यक्ति रहते हैं. उन्होंने कुत्ता पाल रखा है. रात में शंकर कुत्ता टहला रहे थे. मंदिर के सामने पहुंचते ही कुत्ते ने उसके ऊपर हमला कर दिया.
युवक का आरोप है कि शंकर ने अपने कुत्ते को हटाने का प्रयास नहीं किया. किसी तरह वह खुद को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाकर वहां से भागा. कुत्ते ने उनके निजी अंग पर बुरी तरह से काट लिया था.
Uttar Pradesh | A case has been registered against a pit bull dog owner after the dog attacked and injured a person on September 3 in Lucknow's Krishna Nagar. The victim lodged a police complaint and demanded compensation from the owner.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 10, 2022
पीड़ित संकल्प शर्मा ने पुलिस से गुहार लगाई है कि कुत्ते के मालिक शंकर पर कार्रवाई हो. पीड़ित का कहना है कि इलाज में काफी पैसे खर्च हुए, जिस का बिल भी लगाया गया है. कृष्णा नगर इंस्पेक्टर आलोक राय का कहना है कि इस मामले में FIR दर्ज की गई है. उचित कार्रवाई की जा रही है.