UP: बुजुर्ग महिलाओं को योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब रोडवेज बसों में मुफ्त कर सकेंगी यात्रा
(Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 8 अप्रैल: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपने वादे के मुताबिक जल्द ही बुजुर्ग महिलाओं को बड़ा तोहफा दे सकती है. यूपी में 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज की बस में मुफ्त यात्रा (Free Travel in Bus) कर सकेंगी. बीजेपी के संकल्प पत्र के मुताबिक वरिष्ठ महिलाएं (Senior Citizen Women) रोडवेज बसों में बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगी. Ayodhya: श्रीराम एयरपोर्ट की जमीन AAI को सौंपी गई, CM योगी की मौजूदगी में हुआ लीज एग्रीमेंट

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में सीनियर सिटीजन महिलाओं के लिए रोडवेज में मुफ्त बस यात्रा का वादा किया था और अब संकल्प पत्र के अपने वादे के तहत सरकार की तरफ से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि जल्दी ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा करने का मौका मिलेगा. सरकार के मुताबिक इस योजना के ऊपर करीब 264 करोड़ रुपए का सालाना खर्च आएगा. अभी के लिए परिवहन निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है.

शासन ने इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. क्षेत्रीय प्रबंधकों ने शासन के निर्देश पर इससे जुड़ी रिपोर्ट भी भेज दी है. इस रिपोर्ट में क्षेत्रीय प्रबंधकों ने यह बताया है कि उनकी बसों में रोजाना कुल कितने यात्री सफर करते हैं और उन में सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या कितनी रहती है. ंमहिलाओं को निशुल्क यात्रा कराने की योजना के तहत प्रतिमाह 99 रुपये का भुगतान लेने का भी सुझाव दिया गया है. यानी 1 महीने में सिर्फ 99 रुपये देकर महिलाएं कितनी भी बार बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्राप्त कर सकेंगी. हालांंकि अभी ये तय नहीं है कि यह सुझाव अमल में लाया जाएगा या नहीं.

देश के कई दूसरे राज्यों मेंं भी महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जा रही है. राजधानी दिल्ली में भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐसी योजना चला रखी है.  वहां के तर्ज पर ही यूपी में मुफ्त यात्रा की तैयारी की जा रही है.