लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम एयरपोर्ट (Ayodhya Shri Ram Airport) की जमीन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) को सौंप दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन का हस्तांतरण हुआ.
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Maryada Purushottam Shriram International Airport) के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा क्रय की गई 317.855 एकड़ भूमि को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की लीज पर दिए जाने हेतु नागरिक उड्डयन विभाग, उ.प्र. एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मध्य लीज एग्रीमेंट का निष्पादन हुआ.
इस दौरान उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि "अगले वर्ष तक हम देश को 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देने की स्थिति में होंगे। जिन 10 नए एयरपोर्ट पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है, उन्हें क्रियाशील करने के बाद 19 एयरपोर्ट के साथ उ.प्र. देश का वायुसेवा के साथ जुड़ने वाला सबसे बड़ा राज्य होगा."
योगी सरकार ने अयोध्या स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए 525 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी. अब इस हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का आकार देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. इस हवाई पट्टी को बडे़ विमानों के लिए तैयार किया जा रहा है. पहले चरण में यहां A321 और दूसरे चरण में कोड-E B777.300 श्रेणी के विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा.
श्रीराम एयरपोर्ट का रनवे 3 किलोमीटर लंबा होगा. जमीन हैंड ओवर कर के बाद कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. एयरपोर्ट पर एटीआर विमान भी लैंड हो सकेंगे. वहीं राम नगरी अयोध्या सिविल एविएशन से जल्द कनेक्ट होगी. बता दें कि अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट प्रदेश का पाचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा.
देश के अंदर विगत 5 वर्ष में बेहतरीन वायु सेवा की कनेक्टिविटी के लिए किसी राज्य ने अच्छी प्रगति की है तो उसमें से उत्तर प्रदेश एक है। ये प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से संभव हो पाया है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/4EfQNVuPiu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2022
अगले वर्ष तक हम देश को 5 अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट देने की स्थिति में होंगे। जिन 10 नए एयरपोर्ट पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है, उन्हें क्रियाशील करने के बाद 19 एयरपोर्ट के साथ उ.प्र. देश का वायुसेवा के साथ जुड़ने वाला सबसे बड़ा राज्य होगा: उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/jKixVhXrs1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)