UP: मुंबई में फ्रेंचाइजी चाहने वालों से यूपी में बड़ी नकदी ठगी गई
(Photo : X)

लखनऊ, 16 जनवरी : अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर उस कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर कई लोगों से पैसे ठगे हैं, जिसका नाम उन्होंने अपनी फर्जी वेबसाइट में इस्तेमाल किया था. मामला लखनऊ के इंदिरा नगर के गाजीपुर इलाके का बताया गया है. धोखाधड़ी तब सामने आई जब एक वकील ने मुंबई पुलिस की एक टीम के साथ हाल ही में यहां इंदिरा नगर स्थित कंपनी के कार्यालय का दौरा किया.

कंपनी के निदेशक विजय शर्मा ने कहा कि वह अपने कार्यालय में मुंबई पुलिस और वकील को देखकर चौंक गए. उन्होंने उन्हें बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी कंपनी की फ्रेंचाइजी मुंबई में कुछ लोगों को बेच दी है और वह भी जांच के दायरे में हैं. विजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस को पूरा सहयोग किया. शर्मा ने कहा, "आखिरकार, जब उन्हें यहां कुछ भी गलत नहीं मिला, तो मुझे राहत महसूस हुई." उन्होंने पुलिस को बताया कि वह धोखाधड़ी में शामिल नहीं थे, लेकिन, शुरू में उन्होंने उनकी दलीलें नहीं सुनीं. यह भी पढ़ें : Kanpur Railway Track Accident: बुजुर्ग शख्स साइकिल लेकर रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कर रहा था कोशिश, तेज रफ्तार ट्रेन ने रौंदा, देखें मौत का Live Video

विजय शर्मा ने आगे कहा कि जब मुंबई पुलिस ने उनसे कोई जानकारी साझा नहीं की तो उन्होंने खुद ही इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि कुछ लोगों ने मेरी कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाई थी और इसकी फ्रेंचाइजी खरीदने के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे थे. उन्होंने वर्ली के एक बैंक में एक फर्जी खाता भी खोला था."