Farrukhabad Hostage Horror: सिरफिरे ने महज इसलिए 20 बच्चों को बनाया था बंधक
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब चार महीने पहले स्वाट टीम उसे चोरी के मामले में पकड़कर ले गई थी, तभी से वह इलाके के लोगों से दुश्मनी रखता है. उसका कहना है कि मोहल्ले के लोगों ने ही उसे पकड़वाया था.
उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले के मोहम्मदाबाद इलाके में करथिया गांव में एक सिरफिरे व्यक्ति ने करीब 20 बच्चों के साथ कुछ महिलाओं को बंधक बनाया था. पुलिस ने उसे मार गिराया है. पता चला है कि आरोपी का नाम सुभाष बाथम है, जिस पर 2001 में गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या का भी आरोप था. कहा जा रहा है कि उसने पड़ोसियों से दुश्मनी के कारण बच्चों को बंधक बनाया है. हत्या के मामले में वह जमानत पर बाहर आया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब चार महीने पहले स्वाट टीम उसे चोरी के मामले में पकड़कर ले गई थी, तभी से वह इलाके के लोगों से दुश्मनी रखता है. उसका कहना है कि मोहल्ले के लोगों ने ही उसे पकड़वाया था.
दरअसल इस व्यक्ति ने जन्मदिन के बहाने आसपास के बच्चों व अन्य लोगों को अपने घर पर बुलाया और थोड़ी देर बाद सभी को एक साथ एक कमरे में बंद कर दिया था. इस दौरान सिरफिरे व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी. अभी तक हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस व्यक्ति का बच्चों व महिलाओं को इस तरह बंधक बनाने के पीछे क्या इरादा था .
यह भी पढ़े: फर्रूखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाला सुभाष एनकाउंटर में ढेर, सुरक्षित निकाले गए सभी बच्चे
बताया जा रहा है कि यह सिरफिरा व्यक्ति नशे में धुत था और इसने करीब 20 बच्चों सहित कुछ महिलाओं को बंधक बना लियाथा. खबर यह भी है कि ग्रामीणों ने इन लोगों को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन उस सिरफिरे ने ग्रामीणों को डरा-धमकाकर वहां से भगा दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. सिरफिरे ने बच्चों को छुड़ाने गए एक ग्रामीण को गोली मार दी, जिसके बाद उस घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.