UP: पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग को नहीं मिली मदद, ट्रॉली पर लाश लेकर तय किया 50 KM का रास्ता (Watch Video)
(Photo Credits Twitter)

यूपी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था के  चुस्त और दुरुस्त को लेकर बड़े- बड़े दावे करती है. लेकिन उसके दावों  की पोल खुलती नजर आ रही है.  यहां मऊ के घोसी में रहने वाले  एक बुजुर्ग शख्स की पत्नी की मौत होने पर उसने मदद के लिए गुहार लगाई. लेकिन कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद वह अपनी पत्नी के शव को बीती रात ट्रॉली पर लेकर 50 किलोमीटर सफ़र किया.

मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के दादनपुर निवासी गुलाबचंद्र ने बलिया जिले के नगरा में इलाज के लिए लेकर गया था. जहां पर उसकी पत्नी  चंद्रमी देवी  की मौत हो गई.  पत्नी की मौत के बाद उसे कोई मदद नहीं मिलने पर वह बलिया से अपने घर के लिए रात को करीब 12 बजे पत्नी केशव को लाकर घर के लिए निकला. करीब 50 किलो मीटर  तक सफ़र तय करने के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर  घर पहुंचा.  पत्नी के शव को ट्रॉली  पर लेकर जा रहा है. शख्स का वीडियो  भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह भी पढ़े: UP Tractor-Trolley Tragedy: यूपी के कासगंज में गंगा स्नान के लिए जाते समय बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली के तालाब में गिरने से 15 की मौत- VIDEO

यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल:

वहीं पत्नी की मौत पर रोते गुलाबचंद्र ने बताया कि उसके 4 संतान है, लेकिन सभी अलग रहते हैं. वह ही मजदूरी करके अपना और अपनी पत्नी का भरण पोषण करते हुए बीमार पत्नी का उपचार करा रहा था. डॉक्टरों से इलाज कराने के दौरान उसकी पत्नी को  झाड़ फूंक करने वाले ने ठीक करने की बात कहीं. जिसके बात में आकर वह उसके पास इलाजे के लिए बरेली के  नगरा लेकर गया था. लेकिन किस्मत ने उसके साथ धोखा दे दिया. जहां उसकी पत्नी की मौत होगई.

गुलाबचंद्र जब अपने घर पत्नी के शव को लेकर पहुंचा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को लगी. जिसके बाद पुलिस उसके घर घोसी पहुंची और उसकी पत्नी के शव को अंतिम संस्कार के लिए शव शमशान घाट पहुंचवाया. जहां पर विधि-विधान से मृतक महिला का अंतिम संस्कार किया गया.