सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 20 सितंबर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में खिलाड़ियों को शौचालय में रखे हुए खाने को परोसे जाने के मामले में जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने बताया कि अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
UP: शौचालय में रखा 200 कबड्डी खिलाड़ियों का भोजन, सहारनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम की PHOTO वायरल pic.twitter.com/r5We5qx915
— Shubham Rai (@shubhamrai80) September 18, 2022
राज्य सरकार ने एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है. खिलाड़ियों ने दावा किया कि उन्हें आधा पका खाना परोसा जा रहा था, जो जगह की कमी के कारण शौचालय में रखा गया था. खेल निदेशालय ने घटना पर जिलाधिकारी से जवाब मांगा है. यह भी पढ़ें : UP: शौचालय में रखा 200 कबड्डी खिलाड़ियों का भोजन, सहारनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम की PHOTO वायरल
तीन दिवसीय सब-जूनियर गर्ल्स कबड्डी कॉम्पिटिशन के पहले दिन 16 सितंबर को खिलाड़ियों को दोपहर के भोजन में आधा पका चावल परोसा गया था, जब खिलाड़ियों ने अधपके चावल के बारे में शिकायत की, तो रसोइए ने चावल की प्लेट उठाकर शौचालय के अंदर रख दी. शौचालय के अंदर फर्श पर कागज बिछाकर पूड़ी रखी हुई थी. कई खिलाड़ियों ने वह पूड़ी खाने से इनकार कर दिया और लंच में सिर्फ सब्जियां और सलाद खाया.