उत्तराखंड में यूपी पुलिस और इनामी बदमाश के बीच फायरिंग; एक महिला की मौत, SHO समेत 5 जख्मी

उत्तराखंड में इनामी बदमाश की तलाश में आई यूपी पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई. दरअसल यूपी पुलिस उत्तराखंड के काशीपुर के कुंडा गांव में 50 हजार के इनामी खनन माफिया को पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रही थी.

पुलिस-ग्रामीणों के बीच झड़प (Photo: ANI)

देहरादून: उत्तराखंड में इनामी बदमाश की तलाश में आई यूपी पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई. दरअसल यूपी पुलिस उत्तराखंड के काशीपुर के कुंडा गांव में 50 हजार के इनामी खनन माफिया को पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रही थी. इस दौरान जफर और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी है. पुलिस की तरफ से जवाबी गोलीबारी में ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को भी गोली लग गई और उनकी मौत हो गई. अंकिता भंडारी की हत्या के बाद उत्तराखंड में आएगा बड़ा बदलाव, CM धामी ने किया राजस्व पुलिस को हटाने का फैसला.

उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि उधम सिंह नगर के भरतपुर गांव में ग्रामीणों और पुलिस के बींच हुई हिंसा में महिला की मौत के बाद लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना के बाद यूपी पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई. महिला की मौत के बाद अक्रोशित ग्रामीण ने पुलिसवालों को बंधक बना लिया. पुलिसवालों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपीआरए संदीप मीणा मौके पर पहुंचे.

महिला की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीण 

भरतपुर में मुरादाबाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प पर डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने कहा, 'आरोपी वांटेड अपराधी है जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम है. वह वहां (भरतपुर गांव) से फरार हो गया. जब हमारी पुलिस टीम पहुंची, तो उन्हें बंधक बना लिया गया और उनके हथियार छीन लिए गए.

डीआईजी शलभ माथुर ने बताया, 'हमारे 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने पुष्टि की कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है.' उन्होंने बताया कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही रिजर्व पुलिस फोर्स को भी वहां तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारी उत्तराखंड के जसपुर में हाइवे पर धरने पर बैठे ग्रामीणों को समझा रहे हैं.

Share Now

\