Hathras Stampede Tragedy: सीएम योगी पहुंचे हाथरस, सत्संग में भगदड़ की घटना में घायल पीड़ितों से अस्पताल में की मुलाकात- VIDEO
हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना में 121 लोगों की जान गई है. हादसे के बाद सीएम योगी ने जांच के आदेश देने के बाद खुद आज हाथरस पहुंचे हैं. जहां पर सीएम योगी हादसे में घायलों से अस्पताल जाकर मुलाक़ात की
Hathras Stampede Tragedy: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना में 121 लोगों की जान गई है. करीब दो दर्जन ज्यादा लोग जख्मी है. जिनका जिले के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद सीएम योगी ने जांच के आदेश देने के बाद खुद आज हाथरस पहुंचे हैं. जहां पर मुख्यमंत्री हादसे में घायलों से अस्पताल जाकर मुलाक़ात की. सीएम घायलों से मिलने के बाद घटना स्थल का भी दौरा कर सकते हैं. घटना स्थल का दौरा करने के बाद मौके पर जांच के लिए भेजे गए आला अधिकारियों से के साथ बैठक भी करेंगे.
वहीं इससे पहले सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि हमारी सरकार इस घटना की तह में जाकर साजिशकर्ताओं और जिम्मेदारों को उचित सजा देने का काम करेगी. राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच करा रही है, हम इसकी तह में जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश. यह भी पढ़े: Hathras Stampede Tragedy: हाथरस भगदड़ मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट में PIL दाखिल, न्यायिक जांच की उठी मांग
सीएम योगी घायलों से की मुलाकात:
CM योगी घायलों से की मुलाकात:
वहीं हाथरस भगदड़ स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है. और फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है.
आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज:
हादसे के बाद पुलिस आयोजकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत 'मुख्य सेवादार' कहे जाने वाले वेद प्रकाश मधुकर और इस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
ज्यादातर मौतें दम घुटने से:
हाथरस सत्संग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर मौते दम घुटने की वजह से हुई है.