यूपी: योगी सरकार के पेंशन प्लान पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- साधु-संतों के साथ ही 'राम-सीता और रावण' को भी मिले यह सुविधा
सीएम योगी आदित्यनाथ व अखिलेश यादव (Photo Credtis Twitter)

लखनऊ: 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साधु- संतों को लुभाने के लिए योगी सरकार की तरह से ऐलान हुआ है कि आने वाले दिनों में इन्हें पेंशन (Pension) दिया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने इस ऐलान के बाद उन्होंने निराश्रित को लेकर भी एक ऐलान किया है. उनके ऐलान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के निराश्रित लोगों को जो पेंशन उन्हें हर महीने 400 रूपया मिलाता था वह अब 500 रुपया मिलेगा.

सरकार द्वारा साधु संतों को दिए जाने वाले पेंशन के ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि योगी सरकार उत्तर प्रदेश के साधु-संतों को हर महीने 20 हजार रूपया पेंशन दें. हमने तो रामलीला के पात्रों को पेंशन देने की स्कीम शुरू की थी. ऐसे में वे राम और सीता को पेंशन दें और राम-सीता से बचे तो रावण को भी पेंशन दें. यह भी पढ़े: Kumbh Mela 2019 का हुआ आगाज, साधु-संतों और श्रद्धालुओं ने किया पहला शाही स्नान

बता दें कि योगी सरकार ने जहां निराश्रित लोगों को हर महीने मिलने वाले पेंशन को 100 बढ़ा दी है. वहीं साधु संतों को दिए जाने वाले पेशन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसको लेकर सरकार की तरफ से जल्द ही  कैबिनेट की बैठक होने वाली है. जिस बैठक में इन साधु संतों को पेंशन दिए जाने को लेकर फैसला लिया जाने वाला है.