UP Couple Suicide: यूपी के जौनपुर में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, शादी का परिजन कर रहे थे विरोध
यूपी के जौनपुर जिले से ख़ुदकुशी का एक मामला सामने आया है. बीती रात जिले के एक गांव में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ विषाक्त पदार्थ का सेवन करने के बाद अपने हाथ की नस भी काट ली
Jaunpur Couple Suicide: जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र (Machlishahr Kotwali Area) के एक गांव में शनिवार की रात एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. दोनों के इस आत्मघाती कदम उठाने की भनक मिलते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है. वारदात को लेकर मछलीशहर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अवनीश राय (SHO Avnish Rai) ने भी पुष्टि की. एसएच राय ने बताया कि दोनों प्रेमी जोड़े के जहर खाने के बाद उनका अस्पताल में इलाज चल है.
जानकारी के अनुसार इसी साल 10वीं की परीक्षा देने वाले गांव के एक लड़के का प्रेम प्रसंग गांव की लड़की से चल रहा है. लड़की ने भी इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा दी है. जो लड़के से उम्र में बड़ी है. दोनों के बीच प्रेम प्रसगं होने के बाद इसकी जानकारी परिजनों को लगने के बाद दोनों तरफ से विरोध होने लगा. लेकिन दोनों एक साथ शादी करना चाहते थे. लेकिन लड़की के उम्र में बड़ा होने और लड़के के नाबालिग होने के कारण परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे. इससे क्षुब्ध होकर दोनों ने जहर खाकर जान देने का फैसला किया. यह भी पढ़े: Uttarakhand: शादी के लिए परिवार के लोग राजी नहीं हुए तो प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते
शादी का परिजन कर रहे थे विरोध:
दोनों परिवार की तरफ से शादी का विरोध करने पर प्रेमी जोड़े ने शनिवार रात गांव के प्राइमरी स्कूल के पीछे पहुंचे. दोनों ने साथ में विषाक्त पदार्थ का सेवन किया. फिर दोनों ने अपने- अपने हाथ की नस काट ली. रात 12 बजे लड़की की मां की नींद खुली. बिस्तर पर बेटी को नहीं देख तलाश करने लगी. उसने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को भी दी. जिसके बाद परिवार के लोग भी लड़की की तलाश में लग गये. इसी बीच लड़की बदहवास और लहूलुहान हालत में खुद घर पहुंची. जिसे देखकर परिजन घबरा गए. लड़की ने खुद बताया कि उसने जहर खाया है और उसके साथ वह जिस लड़के से प्रेम करती है. उसने भी जहर खाया है और स्कूल के पीछे हैं.
लड़की की इस सूचना के बाद गांव के लोग भागकर प्राइमरी स्कूल पहुंचे. वहां लड़का बेहोशी की हालत में मिला. लड़के के परिजनों को फोन कर बुलाया गया. आननफानन दोनों को स्थानीय सीएचसी लाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर रात में ही दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है.