UP Board Exams 2022 Date, प्रयागराज 11 जनवरी : यूपी बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exams) को लेकर जल्दी ही आधिकारिक सूचना आने की उम्मीद है. यूपी में 10 मार्च को चुनाव (UP Election 2022) के नजीते आएंगे. इसके बाद परीक्षाएं शुरू कराने की तैयारी है. Assembly Elections 2022 : यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच मतदान, यहां पढ़े हर राज्य की पूरी डिटेल
रिपोर्टस के मुताबिक बोर्ड (UP Board Exams ) की परीक्षाएं 20 मार्च 2022 से शुरू हो जाएंगी. बोर्ड ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. शासन की मुहर लगने के बाद परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. मंजूरी मिलने के बाद परीक्षा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. यूपी बोर्ड के तय किए संभावित शेड्यूल (Time Table) के हिसाब से अप्रैल के पहले हफ्ते तक परीक्षा खत्म कराने की तैयारी है.
परीक्षा में शामिल होंगे 51 लाख से अधिक छात्र
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार 51 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. आपको बता दें कि 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद 16 मार्च से परीक्षाएं शुरू हुई थीं.
2021 में कोरोना की वजह से नहीं हुईं परीक्षाएं
साल 2021 में कोरोना संक्रमण की वजह से बोर्ड के 100 साल के इतिहास में पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नहीं हो सकी. वहीं साल 2022 में भी देश में कोरोना संकमण तेजी से फैल रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक कक्षा 8 और उसके नीचे के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी. बाद में, राज्य भर में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद, कक्षा 10वीं और उसके नीचे की कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूलों को 16 जनवरी, 2022 तक बंद करने का आदेश दिया गया था.