UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू, 55 लाख छात्र-छात्राएं देंगे एग्जाम- VIDEO
यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक संपन्न होंगी. परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह 9 बजे तक हो सकेगी. परीक्षा केंद्र पर एंट्री के समय अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक फोटो आइडी प्रूफ भी दिखानी होगी.
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक संपन्न होंगी. परीक्षार्थियों की एंट्री सुबह 9 बजे तक हो सकेगी. परीक्षा केंद्र पर एंट्री के समय अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक फोटो आइडी प्रूफ भी दिखानी होगी. बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. परीक्षार्थी किसी भी समस्या में हेल्पलाइन नंबर 18001806607 या 18001806608 पर कॉल कर सकते हैं. बोर्ड ने इस बार एक क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) बनाई है. यह परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया की निगरानी करेगा. बता दें, इस बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 1571184 छात्र तथा 1376127 छात्राएं एवं इंटरमीडिएट के 1428323 छात्र तथा 1149676 छात्राएं सम्मिलित होंगे.