Uttar Pradesh: बीजेपी MLA केसर सिंह गंगवार का कोरोना संक्रमण से निधन, COVID-19 से अब तक पार्टी के तीन विधायकों की मौत
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी विधायक केसर सिंह के निधन पर दुख जताया है. इसके अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने भी गंगवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
बरेली (उत्तर प्रदेश), 28 अप्रैल: कोरोना की दूसरी लहर का कहर यूपी में जारी है. इसकी चपेट में कई नेता आ चुके हैं. इस बीच बरेली (Bareilly) की नवाबगंज (Nawabganj) सीट से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार का कोरोना (Kesar Singh Gangwar) से निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. कोरोना संक्रमित विधायक का नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही केसर सिंह गंगवार का निधन हो गया. वह यूपी बीजेपी के तीसरे विधायक हैं, जिनका कोरोना की दूसरी लहर में अब तक निधन हो चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की. Uttar Pradesh: बेटे ने मना किया, बेटी ने किया मां का अंतिम संस्कार.
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी विधायक केसर सिंह के निधन पर दुख जताया है. इसके अलावा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह तथा महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने भी गंगवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
सीएम योगी ने जताया शोक
गंगवार के परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से नोएडा के अस्पताल में इलाज करा रहे थे जहां उनका निधन हो गया. हाल ही में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
गंगवार के परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है.
गंगवार वर्ष 2009 में बीएसपी से विधान परिषद के लिए चुने गए थे और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. पार्टी ने उन्हें नवाबगंज सीट से टिकट दिया था जिस पर उन्होंने जीत दर्ज की थी.
कोरोना के बीजेपी के तीन विधायकों की मौत
केसर सिंह गंगवार भाजपा के ऐसे तीसरे विधायक हैं जिनका कोविड-19 की दूसरी लहर में निधन हुआ है. इससे पहले हाल ही में औरैया से बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से पार्टी विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो चुका है.
(इनपुट भाषा)