बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- अधिकारियों से बेहतर हैं वेश्याएं
एएनआई के अनुसार सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'गवर्नमेंट ऑफिसर से अच्छा चरित्र तो वैश्याओं का होता है वह पैसा लेती है मगर काम पूरा करती हैं और स्टेज पर नाचती हैं. सरकारी कर्मचारी तो पैसा लेकर भी काम करेंगे कि नहीं यह कोई नहीं कह सकता.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे विवाद हो सकता है. सुरेंद्र सिंह ने सरकारी कर्मचारियों की तुलना वैश्या से कर दी. विधायक ने अधिकारियों और कर्मचारियों की अपेक्षा वेश्याओं को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बेहतर तो वेश्याएं हैं, जो पैसे लेती है मगर अपना काम भी करती हैं. सरकारी अधिकारी पैसे भी लेते है और काम होने की कोई गारंटी नहीं.
एएनआई के अनुसार सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'गवर्नमेंट ऑफिसर से अच्छा चरित्र तो वैश्याओं का होता है वह पैसा लेती है मगर काम पूरा करती हैं और स्टेज पर नाचती हैं. सरकारी कर्मचारी तो पैसा लेकर भी काम करेंगे कि नहीं यह कोई नहीं कह सकता.
इस दौरान बीजेपी विधायक ने अधिकारियों के खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग भी किया. उन्होंने कहा कि अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी घूस मांगता है तो उनको घूंसा दो और नहीं मानता है तो जूता दो. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है तो उसकी रिकॉर्डिंग करो. मामले की जांच कराकर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां रहना है तो आदमी बनकर काम करना होगा.