यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2025 जारी, सूरज कुमार पटेल टॉपर, यहां देखें टॉप 10 रैंक होल्डर्स के नाम
UP BEd JEE Result 2025 Toppers List

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा का आयोजन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने किया था, और इसका रिजल्ट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय एवं राज्य मंत्री रजनी तिवारी द्वारा डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में जारी किया गया है. इस बार बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए करीब 3 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जो कि 1 जून 2025 को प्रदेश के 69 जिलों के 751 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

परीक्षा को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए करीब 12,000 सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) और 3,600 बायोमेट्रिक मशीनों (Biometric Machines) के साथ-साथ एआई बेस्ड फेस रिकग्निशन (AI Based Face Recognition) और फिंगरप्रिंट सत्यापन (Fingerprint Verification) प्रणाली का उपयोग किया गया, जिससे उपस्थिति की वास्तविक समय में पुष्टि की जा सके.

टॉप 10 रैंक होल्डर्स के नाम और अंक

इस साल के यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की सूची नीचे दी गई है. सूरज कुमार पटेल ने सबसे ज्यादा अंक हासिल कर पहला स्थान पाया है:

सूरज कुमार पटेल – 362.662 अंक

शीबा परवीन – 333.992 अंक

शिवांगी यादव – 331.992 अंक

प्रद्युम्न सिंह यादव – 330.658 अंक

रोशन रंजन – 327.656 अंक

अजीत शर्मा – 327.325 अंक

विप्रस्थ त्यागी – 326.658 अंक

विवेक शुक्ला – 323.994 अंक

मनीष मिश्रा – 323.661 अंक

विवेक कुमार पटेल – 322.661 अंक

कैसे चेक करें यूपी बीएड जेईई रिजल्ट 2025

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in/en पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘UP BEd JEE 2025’ टैब पर क्लिक करें.
  • फिर ‘CLICK HERE TO DOWNLOAD SCORE CARD’ लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलेगा, जहां यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
  • अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा, इसे ध्यान से चेक करें.
  • भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट आउट जरूर लें.

रिजल्ट के बाद अब शुरू होगी काउंसलिंग

यूपी बीएड जेईई 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. इसका पूरा शेड्यूल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी तय करेगी. काउंसलिंग के दौरान रैंक, श्रेणी, सीटें और छात्र की पसंद को देखकर कॉलेज दिया जाएगा. एडमिशन केवल उन्हीं कॉलेजों में मिलेगा जो इस परीक्षा से जुड़े हुए हैं.