VIDEO: यूपी सरकार के विकास के दावों की खुली पोल! आगरा में बदहाल रास्ते की वजह से महिला मरीज को चारपाई पर उठाकर एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा
यूपी के आगरा के एक गांव में एक महिला मरीज की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाना था. परिजनों ने एंबुलेंस तो बुला ली, लेकिन बारिश की वजह से सड़कें कीचड़ में तब्दील होने पर परिजनों ने महिला को चारपाई पर लिटाकर गांव से दूर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया\.
Agra Viral Video: उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में अच्छी सड़कें और स्वास्थ्य सेवा को लेकर बड़े बड़े दावे करती हैं. लेकिन यूपी सरकार के विकास के दावों की पोल खुल गई है. यूपी के आगरा में शहर से कुछ दूर एक गांव में रहने वाली एक महिला मरीज की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाना था. परिजन महिला को अस्पताल लेकर जाने को लेकर एंबुलेंस तो बुला लिया. लेकिन घर तक सड़कें बारिश की वजह कीच कीच हो गई थी. जिनके बीच से एंबुलेंस को घर तक जाना मुश्किल था. ऐसे में परिजनों ने महिला को एक चारपाई पर लिटाकर गांव से कुछ दूर खड़े एंबुलेंस तक लेकर गए. जिसके बाद महिला को अस्पताल इलाज के लिए लेकर जाना पड़ा.
महिला के घर परिजन और गांव के कुछ लोग एक चारपाई पर लिटाकर कीचड के बीच लेकर जा रहे हैं. वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि परिजन गिरते पड़ते गांव से कुछ दूसरे खड़े एंबुलेंस तक महिला को चारपाई पर लेकर जा रहे हैं. ताकि महिला को एंबुलेंस तक जा सकता है. यह भी पढ़े: og Found Sleeping in Hospital Bed: बुलंदशहर का जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा, मरीजों के बीच बेड पर आराम फरमाता दिखा, देखें VIDEO
महिला मरीज को चारपाई पर उठाकर एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा:
ग्रामीणों की माने तो सड़क के खस्ता हाल को लेकर कई बार गांव वाले ऊपर शिकायत कर चुके हैं. लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही है. ऐसे में उन्हें सुबह शाम उसी कीचड के बीच से आने जाने पर मजबूर होना पड़ता है.