DM Indramani Tripathi Video: औरैया के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने फरियादी से बोले, घर से लाए पराठे पहले खिलाओं, तब करेंगे काम, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
DM Indramani Tripathi - Photo Credits Twitter)

DM Indramani Tripathi Video: औरैया के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी का एक दिल छू  लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है. उनके पास एक फरियादी अपनी फरियाद लेकर जनता दरबार में आया हुआ था. जिला अधिकारी ऑफिस उसके घर से दूर होने पर उसने खाने के लिए पहने साथ पराठे लाया हुआ था. फरियादी जैसे ही डीएम के पास पहुंचा. उसके हाथ में उन्होंने देखा कि एक प्लास्टिक की थैली है. इस थैली के बारे में उन्होंने उससे पूछा कि इसमें क्या हैं. पहले तो फरियादी संकोच करते हुए बोला साहब कुछ नहीं हैं. लेकिन दूबारा पूछे जाने पर उसने बोला साहब पराठा है. जिस पराठे को लेकर उन्होंने कहा कि पराठा खिलाओं जिस पर वह संकोच करने लगा. उसने कहा, साहब आप इस पराठे को खायेंगे. लेकिन जब जिला अधिकारी ने कहा कि पराठा खिलाओं तब ही काम करेंगे. जिस पर वह राजी हो गया और अपने साथ लाए पराठे को उसने खाने के लिए टेबल पर रख दिया दिया.

डीएम को पराठा खिलाने वाला फरियादी औरैया जिले की बिधूना तहसील के गांव का रहने वाला है. वह बीते दिनों जिला अधिकारी त्रिपाठी के पास जमीन के एक विवाद मामले में अपनी एक फ़रियाद लेकर पहुंचा था. फरियादी जब उनके केबिन में पहुंचा तो उन्होंने उससे पूछा कि नाश्ता-पानी किया की नहीं? इसपर फरियादी ने कहा कि साहब रुपये नहीं थे. इसलिए घर से ही पराठे बनवाकर लाया हूं. पराठे की बात सुनकर जिलाधिकारी ने सवाल किया- हमें भी अपने पराठे खिलाओगे. संकोच करते हुए उसने उसे पराठे को डीएम को खाने के किए दे दिया. यह भी पढ़े: Viral Video: बच्चे ने पहली बार सुनी मां की आवाज, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो

डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी का देखें दिल छू लेने वाला वीडियो:

जानें फरियादी की क्या थी शिकायत

दरअसल फरियादी का बड़ा भाई जो पैरालाइज है उसके इलाज के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए वह इलाज के पैसों के लिए अपने हिस्से की जमीन को बेचना चाहता है. इसको लेकर तीन भाइयों में विवाद है. फिलहाल, तीनों को आपस में बैठाकर बात कराई गई. बातचीत के बाद तीनों भाईयों के बीच विवाद सुलझ गया. वहीं भाई के इलाज के लिए सरकारी मदद दिलाने की बात कही गई. डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हर कोई तारीफ कर रहा है.