Uttar Pradesh Bus Accident: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कर्नलगंज इलाके में सोमवार को एक डबल डेकर बस पलट (Double Decker Bus) गई. इस हादसे में करीब 40 यात्री घायल हुए हैं. जिसके बाद घायलों उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) लेकर जाया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा भंभुआ रेलवे क्रॉसिंग के पास उस समय हुआ जब दिल्ली से गोंडा जा रही एक बस खड़े ट्रैक्टर से टकराकर पलट गई. हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़े: Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भीषण हादसा, छात्रों को लेकर जा रही बस पलटी, कई जख्मी, कुछ की हालत गंभीर
Around 40 passengers were injured when a double decker bus overturned in Colonelganj area of #UttarPradesh's Gonda district, police said. pic.twitter.com/3zC6XhZcvB
— IANS (@ians_india) December 12, 2022
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आठ यात्रियों की हालत गंभीर है. जिनका इलाज जारी है. हादसे के बाद उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.