आगरा, 6 मई: जिले के थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में घुसकर चौकीदार की सात वर्षीय बेटी के साथ युवक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.
पीड़िता के पिता स्कूल में चौकीदार हैं और दिन में स्कूल के बगल स्थित कोचिंग सेंटर में भी काम करते हैं जबकि उनकी पत्नी स्कूल में ही आया के रूप में कार्यरत हैं. पीड़िता के पिता ने बताया कि शुक्रवार को वह कोचिंग गये हुए थे और स्कूल की छुट्टी के कारण पत्नी भी घरेलू सामान खरीदने के लिए गई हुई थी.
उनके मुताबिक, इस दौरान पास ही रहने वाला एक युवक, जो पहले स्कूल का छात्र भी था, स्कूल में घुस आया और बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. पिता के पहुंचने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद उन्होंने थाना न्यू आगरा पुलिस को मामले की जानकारी दी. इस संबंध में थाना न्यू आगरा प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)