UP: वाराणसी में विवाद बीच-बचाव करने आये 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

वाराणसी के जयप्रकाश नगर इलाके में अपने घर के बाहर शराब के नशे में हुए विवाद में बीच-बचाव करने पर 70 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कहा कि घटना रात करीब 11.30 बजे हुई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

वाराणसी, 13 अक्टूबर : वाराणसी के जयप्रकाश नगर इलाके में अपने घर के बाहर शराब के नशे में हुए विवाद में बीच-बचाव करने पर 70 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने कहा कि घटना रात करीब 11.30 बजे हुई. पीड़ित की पहचान पशुपति सिंह के रूप में हुई. बुधवार रात उसका बेटा राजेंद्र सिंह, जो इलाके में बीयर की दुकान का मालिक है, स्थानीय लोगों के दो समूहों के बीच शराब के नशे में हस्तक्षेप करने के लिए घर से बाहर आया.

स्थिति ने तब विकराल रूप ले लिया जब दोनों गुटों ने बीच-बचाव करने पर राजेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी. पशुपति ने अपने बेटे पर हमला होते देखा और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा. समूह के नशे में धुत सदस्यों में से एक ने पशुपति के सिर पर डंडे से प्रहार किया. वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बदमाश घायल राजेंद्र को छोड़कर फरार हो गए. यह भी पढ़ें : डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई

पिता और पुत्र को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पशुपति को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजेंद्र का इलाज चल रहा है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Share Now

\