यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 की मौत, 34 घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 34 लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सप्रेसवे पर ये हादसा मैनपुरी के करहल इलाके में हुआ है.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा (Photo-ANI)

उत्तर प्रदेश में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर रविवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब 34 लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्सप्रेसवे पर ये हादसा मैनपुरी के करहल इलाके में हुआ है. घटनास्थल पर क्रेन भी बुलाई गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी जिले के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए. इससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं ड्राइवर सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुट गए. बस में फंसे कई लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकालने का काम शुरू किया. इसी बीच सूचना पाकर आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल पर राहत कार्य जारी है.हादसे के शिकार बस और ट्रक को एक्सप्रेसवे से हटवाया ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके.

Share Now

\