Kannauj Bus Accident: यूपी के कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक निजी डबल डेकर बस अचानक बेकाबू होकर जोरदार तरीके से पलट गई. इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. बस दिल्ली से गोंडा जा रही थी, जिसमें करीब 50 लोग सफर कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना इतनी तेज थी कि यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग खुद को बचाने के लिए शीशे तोड़कर बाहर निकले.
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे की खबर मिलते ही यूपीडा की कई एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को तेजी से तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. अस्पताल की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया और सभी घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर भर्ती कर लिया. डॉक्टरों के अनुसार अधिकांश लोगों को हाथ-पैर में चोटें आई हैं जबकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें भी लगी हैं.
अफसर मौके पर पहुंचे, राहत कार्य तेज
बस हादसे की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन सक्रिय हो गया. प्राचार्य और अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों ने खुद इलाज की स्थिति का जायजा लिया. वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों से बात कर पूरी जानकारी जुटाई. अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना की वजह की जांच की जा रही है और शुरुआती जानकारी के अनुसार बस का स्टीयरिंग फेल होना प्रमुख कारण माना जा रहा है.
यात्रियों की दहशत भरी कहानी
बस में सवार कई लोगों ने बताया कि वाहन अचानक अनियंत्रित हुआ और कुछ ही सेकंड में तीन बार लुढ़कता चला गया. बस के ऊपरी हिस्से में भारी सामान रखा हुआ था जिससे पलटने के दौरान काफी नुकसान हुआ. यात्रियों ने यह भी कहा कि हादसे के बाद आसपास के लोगों और प्रशासन की मदद से ही बड़ी संख्या में लोगों की जान बच पाई.












QuickLY