UP: भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लगने से 52 लोग झुलसे, कुछ की हालत गंभीर!

यूपी के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दुर्गा पूजा के पंडाल में आग लगने से करीब 52 लोग झुलस गए. भदोही पुलिस के अनुसार इस आग में 52 लोग झुलसे हैं.

भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग (Photo Credits Twitter)

Bhadohi Durga Puja Pandal Fire: यूपी के भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दुर्गा पूजा के पंडाल में आग लगने से करीब 52 लोग झुलस गए. भदोही पुलिस के अनुसार इस आग में 52 लोग झुलसे हैं. आग में झुलसे लोगों को कुछ लोगों को बीएचयू मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेजा गया. वहीं अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बताना चाहेंगे कि यूपी के दो दिन में यह तीसरा बड़ा हादसा है. शनिवार को जहां फतेपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से करीब 27 लोगों की जान गई. वहीं रविवार को सुबह होने से पहले करीब 2 बजे कानपुर में एक सड़क हादसे में 6 लोगो की जान चली गई.

वहीं हादसे के बाद जिलाधिकारी जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई जब आरती चल रही थी. तभी यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त पंडाल में करीब 300 लोग मौजूद थे. उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. यह भी पढ़े: UP के भदोही में बड़ा हादसा, दुर्गा पूजा पंडाल में आरती के दौरान लगी भीषण आग, 42 लोग झुलसे- Video

बताया जा रहा है कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पूरा पंडाल जलकर खाक हो चुका था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही.  घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार पंहुच गए. झुलसे लोंगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

Share Now

\