भुवनेश्वर: चक्रवाती तूफान 'फानी'(Cyclone Fani) ओडिशा (Odisha) में अपना कहर दिखाने के बाद यहां से आगे निकल चुका है. इस राज्य में 'फानी' तूफान पिछले दो दशक में आया सबसे बड़ा तूफान था. ऐसा लग रहा था कि पिछले साल केरल में आये तबाही की ही तरह ओडिशा भी तबाह हो जाएगा. लेकिन कुदरत का करिश्मा था कि ओडिशा बच गया. इस तूफान से लोगों का नुकसान भी हुआ है तो राज्य की पुलिस और सरकार जी जान लगाकर लोगों की मदद कर रही है. लोगों के मदद को लेकर ही एक बहादुर महिला पुलिस का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिस फोटो को देखने के बाद लोग महिला पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस महिला का जो फोटो वायरल हो रही है. यह महिला ओडिशा के तालचुआ पुलिस स्टेशन (Talchua Police Station) में तैनात है. जो 'फानी' तूफान के बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर गांव-गांव में घूम कर लोगों को वहां से हटने की चेतावनी दे रही है. वहीं दूसरे एक फोटो में देखा जा रहा है कि महिला पुलिस के मोटरसाइकिल के पीछे दो बुजुर्ग महिलाओं को वह पीछे बैठकर वहां से ले जा रही है. महिला के काम को ओडिशा पुलिस और दूसरे अन्य पुलिस वालों के बारे में ट्विट करके उनको सलाम किया है. यह भी पढ़े: Cyclone Fani: चक्रवाती तूफान ‘फानी’ से अब तक 16 की मौत, 1 करोड़ लोग हुए प्रभावित, बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी
In action: Lady Police officer of Talchua Police Station, Kendrapara !!
Braving all odds and adversaries, our officers are making all the possible efforts to evacuate each single person to the safety. #MissionZeroCasualty#CycloneFani #OdishaPrepared4Fani pic.twitter.com/jbHRUYauRy
— Odisha Police (@odisha_police) May 2, 2019
वहीं आप एक दूसरे वीडियो में देख सकते है कि एक पेड़ की डालियां तेज तूफान के चलते सड़क पर टूट कर गिर गया है. जिन डालियों को पुलिस वाले मिलकर सड़क से हटाकर दूसरे स्थान पर लेकर जा रहें है. इस वीडियो को ओडिशा पुलिस की तरफ से ट्विट करके पुलिस वालों के बहादूरी को सलाम किया गया है.
देखें वीडियो:
Braving all the odds @DCP_CUTTACK and ODRAF unit are working relentlessly to clear out the disrupted roads. #DutyAboveElse #CycloneFani pic.twitter.com/I4K1HTudUm
— Odisha Police (@odisha_police) May 3, 2019
बता दें कि यह चक्रवाती 'फानी' तूफान ओडिशा से निकलकर पश्चिम बंगाल की तरफ निकल गया है. लेकिन इस तूफान से ओडिशा में करीब एक करोड़ लोगों पर असर पड़ा है. वहीं अब तक 16 लोगों की जाने गई है. इस तूफान के जाने के बाद राज्य में बेघर हुए लोगों को राज्य और केंद्र सरकार के तरफ से मदद की जा रही है. ताकि वे फिर से अपनी जिंदगी शुरू कर सकें.