उन्नाव: गम और गुस्से के बीच घर लाया गया रेप पीड़िता का शव, गांव में तनाव का माहौल, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
घर पहुंचा उन्नाव रेप पीड़िता का शव (Photo Credits: ANI)

उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Victim) की इलाज के दौरान मौत के बाद शनिवार रात शव उसके घर लाया गया. पीड़िता का शव घर पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमनीन हो गया तो वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल, रेप के आरोपियों समेत पांच लोगों द्वारा जलाए जाने के बाद गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में भर्ती कराई गई पीड़िता की शुक्रवार रात मौत हो गई थी. गुरुवार रात पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए विमान से दिल्ली ले जाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्नाव रेप पीड़िता का शव उसके घर पहुंचने के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

पीड़िता के परिवार को जब उसका शव सौंपा गया, तो मौके पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी सुनील साजन, पूर्व विधायक उदय राज यादव और पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद यादव सहित अन्य नेता मौजूद थे. किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद थीं. गांव में वरिष्ठ अधिकारी शनिवार सुबह से ही डेरा डाले हुए थे.

उधर, गांव के लोगों में गम और गुस्‍सा दोनों देखने को मिल रहा है. इसी के मद्देनजर पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है. मीडिया को भी पीड़िता के घर से दूर रखे जाने की कोशिश चल रही है. यह भी पढ़ें-उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को 25 लाख का मुआवजा और घर देगी सरकार, SP नेता रामगोपाल यादव ने कहा- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन.

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शोक संतप्त परिवार को त्वरित न्याय का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि एक त्वरित सुनवायी अदालत मामले पर सुनवाई करेगी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बाद में परिवार के लिए 25 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की.

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री कमल रानी वरुण (Kamal Rani Varun) ने बताया कि जिलाधिकारी उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 25 लाख रुपये का चेक देंगे. इसके साथ ही, परिवार की मांग के अनुसार, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर आवंटित किया जाएगा.