उन्नाव रेप (Unnao Rape) पीड़िता की मौत के बाद शनिवार को दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल (Safadrjung Hospital) के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रही महिला ने अपनी ही छह साल की बेटी के ऊपर पेट्रोल (Petrol) डाल दिया. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) में ले जाया गया. वहीं, पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में ले लिया है. उन्नाव में जिंदा जलाई गई रेप पीड़िता की शुक्रवार देर रात सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि उन्नाव गैंगरेपी पीड़िता का शव पोस्टमॉर्टम के बाद सफदरजंग अस्पताल से उत्तर प्रदेश के गांव रवाना करने से करीब एक घंटे बाद यह घटना हुई. सूत्रों ने बताया कि जब मीडियाकर्मी वहां मौजूद लोगों से बात कर रहे थे तभी ‘हमें न्याय चाहिए’ का नारा लगाते हुए महिला वहां आई और तुरंत अपनी नाबालिग बेटी पर पेट्रोल उड़ेल दिया. यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद भाई ने की इंसाफ की मांग, कहा- पांचों आरोपियों को हो मौत की सजा.
Delhi: A woman protesting against Unnao rape case, threw petrol on her 6 year old daughter, outside Safadrjung hospital. The girl has been taken to emergency for the treatment, woman has been taken into custody by Police pic.twitter.com/IbCuQBIoeG
— ANI (@ANI) December 7, 2019
हालांकि, पुलिस ने लड़की को बचा लिया और महिला सहित उसे अपने साथ ले गई. वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, महिला ने कहा कि वह हाल में हुए उन्नाव रेप और मर्डर से सदमे में थी और पीड़िता की मौत की खबर सुनकर अस्पताल आई थी.