उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद भाई ने की इंसाफ की मांग, कहा- पांचों आरोपियों को हो मौत की सजा
पीड़िता की मौत के बाद भाई ने की इंसाफ की मांग (Photo credit-ANI)

नई दिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता की शुक्रवार देर रात 11.40 बजे दिल्‍ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. 90 फीसदी तक जलने के बाद पीड़िता का सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां कार्डिएक अरेस्ट के बाद कल पीड़िता की मौत हो गई. पीड़िता की मौत के बाद उनके भाई ने एक बार फिर अपनी बहन के लिए इंसाफ की मांग की है. पीड़िता के भाई ने कहा, मेरी बहन मेरे साथ नहीं है. मेरे पास अब कहने को कुछ नहीं बचा. पांचों आरोपी मौत के लायक हैं इससे कम कुछ भी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, मेरी बहन मुझसे सिर्फ इतना कह सकी कि वह जीना चाहती है और दोषियों को फांसी पर लटकते देखना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अपराधी एनकाउंटर में मारे जाते हैं या फांसी पर लटकाए जाते हैं, उन्हें जिंदा नहीं रहना चाहिए, यही हम चाहते हैं.

पीड़िता की मौत के बाद उनकी बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमारा परिवार डरेगा नहीं और आगे भी लड़ाई जारी रखेगा. पीड़िता की बहन ने कहा, "जिन लोगों ने मेरी बहन के साथ बलात्कार किया, मैं चाहती हूं कि उन्हें मौत की सजा मिले. हम उनके खिलाफ कोर्ट में अपनी लड़ाई जारी रखेंगे ताकि हमें न्याय मिल सके." उन्नाव दुष्कर्म मामले के पांचों आरोपियों को शुक्रवार रात कोर्ट से जेल ले जाया गया. आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ली आखिरी सांस.

सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता ने बताया कि उन्नाव केस में पीड़िता का आज पोस्टमॉर्टम होगा. फोरेंसिक विभाग के प्रमुख एमके वाही के नेतृत्व में यह पोस्टमॉर्टम होगा.  डॉक्टर सुनील गुप्ता ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस अपने कागजी काम को पूरा कर रहे हैं, वे फोरेंसिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे.

वहीं इस बीच उन्नाव में दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है. माखी गांव में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एसपी उन्नाव विक्रांत वीर के बताया कि हमने आरोपी को घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.