उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस: CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, कुलदीप सिंह सेंगर के घर की भी हुई तलाशी, हर किसी से अलग-अलग पूछताछ

उन्नाव स्थित विधायक के घर की भी सीबीआई ने तलाशी ली. यहां मौजूद हर एक व्यक्ति से अलग-अलग पूछताछ की गई. सीबीआई को जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सात दिन का समय दिया है, इसलिए टीमें लगातार ताबड़तोड़ जांच में जुटी हुई हैं.

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Photo Credit: IANS)

उन्नाव रेप पीड़िता ऐक्सिडेंट मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीमें रविवार को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ठिकानों पर पहुंची. सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी लखनऊ, उन्नाव, बांदा, फतेहपुर में हो रही है. उन्नाव स्थित विधायक के घर की भी सीबीआई ने तलाशी ली. यहां मौजूद हर एक व्यक्ति से अलग-अलग पूछताछ की गई. सीबीआई को जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सात दिन का समय दिया है, इसलिए टीमें लगातार ताबड़तोड़ जांच में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि सीबीआई की एक टीम पीड़िता के गांव भी पहुंची.

घटना की जांच कर रही सीबीआई की एक टीम शनिवार को सीतापुर जेल पहुंची थी. बता दें कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर इसी जेल में बंद हैं. सीबीआई ने यहां कुलदीप सिंह के साथ बंद कमरे में लगभग छह घंटे तक पूछताछ की थी.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: तनाव के बीच NIT श्रीनगर में अगले आदेश तक सभी क्लासेज बंद, दूसरे राज्यों के छात्रों को वापस भेजा गया

गौरतलब है कि 30 जुलाई को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी. हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई. पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं. बलात्कार पीड़िता और उसके वकील की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर पर है. जबकि वकील को वेंटिलेटर से तो हटा लिया गया है लेकिन उनकी हालत अब भी गंभीर है. बलात्कार मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं. सीबीआई ने हादसे के सिलसिले में भी सेंगर के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया है.

Share Now

\