उन्नाव रेप केस: सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
कुलदीप सिंह सेंगर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ से विधायक विधायक है. उन्हें पिछले साल उन्नाव पुलिस ने तब गिरफ्तार किया गया. जब एक नाबालिक लड़की को नौकरी देने का झांसा देकर उन्होंने रेप की थी .
लखनऊ: नाबालिक लड़की के साथ रेप मामले में गिरफ्तार उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ सीबीआई ने नाबालिक के साथ रेप और अपराधिक षडयंत्र रचने का चार्जशीट दाखिल कर दी है. कुलदीप सिंह सेंगर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ से विधायक है. उन्हें इस साल अप्रैल महीने में सीबीआई ने एक नाबालिक लड़की से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया था .
बता दें कि उन्नाव में रहने वाली एक नाबालिक लड़की को नौकरी की तलाश थी. जिसकी मुलाकात विधायक की एक महिला रिश्तेदार शशि सिंह से हुई. वह लड़की को नौकरी दिलाने का लालच देकर विधायक के आवास पर पिछले साले 4 जून को ले गई. जहां पर सेंगर ने लड़की के विरोध के बाद भी रेप किया. जिसकी शिकायत वह स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाना गई लेकिन सेंगर की दबंगई उस इलाके में इतनी थी कि स्थानीय पुलिस वाले ने शिकायत ना दर्ज कर उसके पिता को ही अवैध तरीके से शस्त्र रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस और विधायक के रिश्तेदारों द्वारा उसके पिता की को इतना पिटा गया कि उसने दम तोड़ दिया. सेंगर के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला नहीं दर्ज करने से परेशान लड़की ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आत्महत्या करने की कोशिश की.
इस घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ा औरजांच मुख्यमंत्री ने सीबीआई को सौंपी. सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को काफी नाटक करने के बाद 14 अप्रैल 2018 गिरफ्तार किया . फिलहाल विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनकी महिला रिश्तेदार शशि सिंह दोनों जेल में बंद है.