उन्नाव में क्रिकेट मैच के दौरान झड़प, मदरसे के बच्चों का आरोप 'जय श्री राम' नहीं कहने पर बजरंग दल के लड़कों ने पीटा
उन्नाव में क्रिकेट मैच के दौरान झड़प (Photo Credits : ANI)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव जिले में क्रिकेट मैच के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हुई है. उन्नाव (Unnao) जामा मस्जिद के मौलाना नईम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि बच्चे क्रिकेट (Cricket) खेल रहे थे तभी कुछ लड़के आए और बच्चों ने जब उनके कहने पर 'जय श्री राम' (Jai Shri Ram) का नारा नहीं लगाया तो उन्होंने बच्चों की पिटाई कर दी. मौलाना नईम ने बताया कि लड़कों की फेसबुक (Facebook) प्रोफाइल की जांच करने पर हमें पता चला कि उनके बजरंग दल (Bajrang Dal) से संबंध हैं.

उधर, उन्नाव शहर के सर्किल ऑफिसर उमेश चंद्र त्यागी ने बताया कि जामा मस्जिद मदरसे के बच्चे गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने गए थे. सर्किल ऑफिसर उमेश चंद्र त्यागी ने कहा कि क्रिकेट ग्राउंड पर दो समूहों के बीच झड़प हुई और इस दौरान मदरसे के तीन बच्चे घायल हो गए. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच चल रही है. यह भी पढ़ें- उन्नाव जेल में बेखौफ अपराधी, हथियार लहराते और धमकी देते हुए वीडियो हुआ वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों की पिटाई करने वाले लड़कों में से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं, मदरसे के मौलाना ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार तक कार्रवाई नहीं हुई तो गंभीर नतीजे होंगे.