उन्नाव जेल में बेखौफ अपराधी, हथियार लहराते और धमकी देते हुए वीडियो हुआ वायरल
मामले की जांच शुरू ( फोटो क्रेडिट - ANI )

उन्नाव: जेल में कैदियों को बंद इसलिए किया जाता है कि उन्हें उनकी करनी की सजा मिले. यही कारण होता है कि बड़े से बड़े गुंडे की हेकड़ी उस वक्त निकल जाती है जब उसे सजा के काटने जेल में भेजा जाता है. लेकिन उत्तर प्रदेश की जेल में बंद कैदियों को लगता है किसी का डर नहीं है. जेल उनके लिए मनोरंजन और आरामगाह बनती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर एक उन्नाव जेल (Unnao District Jail) का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद से यूपी सरकार में हड़कंप मच गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल ( viral video) हो रहे वीडियो में अपराधी बंदूक लेकर खड़ा है. इसके साथ बेफिक्र अंदाज में घूमते हुए नजर आ रहा है. वहीं इस अपराधी के साथ खड़े उसके दोस्त योगी सरकार को चुनौती देते नजर आ रहे हैं. एक कैदी तो कहा रहा है कि मेरठ जेल हो या फिर उन्नाव, वे प्रदेश की किसी भी जेल को कार्यालय बना देंगे. इसके साथ वे मोबाइल फोन भी दिखा रहा है.

यह भी पढ़ें:- UP पुलिस का अनोखा कारनामा: गाड़ियों की चेकिंग के दौरान लोगों पर तान दी पिस्टल और राइफल, पूछने पर दिया ये तर्क

वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. उन्नाव जेल के सुपरिटेंड एके सिंह ने कहा कि, वायरल वीडियो देखने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. एक रिपोर्ट उनसे जुड़े हुए विभाग को सौंप दी गई है.

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को बागपत जिले की जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद जेल प्रशासन से लेकर लखनऊ तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था, वहीं जेल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगा था.