Unlock 5: कोरोना संकट के बीच आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्विमिंग पुल, इन नियमों का करना होगा पालन

भारत में कोरोना का कहर अब तक थमा नहीं है. इसी बीच अनलॉक 5 के तहत देश में आज से कई चीजें खुलने जा रही हैं. इनमें लंबे समय से बंद सिनेमाघर, स्विमिंग पुल, मल्टीप्लेक्स सहित मनोरंजन पार्क का समावेश है. ऐसे में आपको सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के बारें में समझना जरूरी है. जिससे कोरोना का खतरा न खड़ा हो. सिनेमा हॉल में सिर्फ 50 फीसदी दर्शक की जा सकेंगे.

सिनेमा हॉल (Photo Credits-Pixabay)

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर. भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कहर अब तक थमा नहीं है. इसी बीच अनलॉक 5 (Unlock 5) के तहत देश में आज से कई चीजें खुलने जा रही हैं. इनमें लंबे समय से बंद सिनेमाघर (Cinema Hall), स्विमिंग पुल (Swimming Pool) , मल्टीप्लेक्स (Multiplex) सहित मनोरंजन पार्क (Entertainment Park) का समावेश है. ऐसे में आपको सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के बारें में समझना जरूरी है. जिससे कोरोना का खतरा न खड़ा हो. सिनेमा हॉल में सिर्फ 50 फीसदी दर्शक की जा सकेंगे.

बता दें कि सभी सिनेमा हॉल की पूरी कैपिसिटी के 50 प्रतिशत दर्शक ही अंदर दाखिल हो सकेंगे. साथ ही प्रवेश करने के दौरान सभी को मास्क पहनना जरूरी है. लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर वेंटिलेशन का भी इतंजाम करना होगा और एसी का तापमान 23 डिग्री से अधिक होना चाहिए. यह भी पढ़ें-Unlock 5.0 Restaurant Reopening in Delhi: दिल्ली में रेस्टोरेंट 24 घंटे खोलने की अनुमति, परमिट राज भी होगा समाप्त

वहीं सिनेमा हॉल के भीतर जिस सीट पर दर्शकों को नहीं बैठना है वहां क्रॉस मार्क लगा होगा. सबसे खास और अहम यह है कि जो भी सिनेमा हॉल के भीतर जाएगा उसके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए. खान-पान की चीजों पर प्रतिबंध रहेगा.

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी आज से सिनेमा हॉल खुलने जा रहे हैं. सूबे के चीफ सेक्रेटरी आरके तिवारी ने बताया कि सिनेमा हॉल्स के कॉमन एर‍िया और वेट‍िंग वाली जगह पर हर एक व्यक्त‍ि को कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी.

Share Now

Tags

Cinema Hall Cinema Halls Cinema halls and multiplex to reopen Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus Lockdown Novel Multiplex Association of India Multiplexes Social Distancing Theaters and multiplexes will start from October 15 ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन सेंटर थिएटर नोवेल कोरोना वायरस भारत भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महाराष्ट्र वायरस वृद्धि मूवी थिएटर लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन सिनेमा हॉल सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\