मोदी सरकार अनलॉक-3 की गाइडलाइन पर कर रही काम, सिनेमा हॉल और जिम खुलने की उम्मीद, स्कूल-मेट्रो रह सकते है बंद
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-3 (Unlock 3) की गाइडलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अनलॉक के इस चरण में भी स्कूल-कॉलेज और मेट्रो सेवाओं के शुरू होने की संभावना बेहद कम है. हालांकि मोदी सरकार कम संक्रमण वाले स्थानों को कुछ रियायत जरुर दे सकती है. जबकि राज्यों को अनलॉक 3 में कुछ और ढील मिल सकती है.

इंडियन एक्सप्रेस ने अनलॉक संबंधित चर्चाओं में शामिल शीर्ष अधिकारियों के हवाले से बताया कि केंद्र सरकार अगले सप्ताह से लागू होने वाले अनलॉक के तीसरे चरण में स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति नहीं देने पर विचार कर रही है. जबकि मेट्रो रेल सेवाएं के भी शुरू होने की संभावना नहीं हैं. वहीं जीम और स्विमिंग पूल भी सीमा से बाहर रह सकते हैं. सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल भी खोलने की योजना बनाई जा रही है. कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि के बीच कई राज्यों में सप्ताहांत लॉकडाउन, नागपुर में जनता कर्फ्यू

31 मई को खत्म हुए 68 दिनों के सख्त लॉकडाउन के बाद से केंद्र सरकार ने जून और जुलाई महीने में क्रमश अनलॉक 1.0 और अनलॉक 2.0 के दो चरणों की घोषणा की. पूरे देश में आर्थिक गतिविधि को पुनर्जीवित करने के प्रयास में प्रत्येक चरण में अधिक गतिविधियों की अनुमति दी गई, जिससे स्थिति सामान्य में लौट सके.

उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,661 नए मामले सामने आए और 705 मौतें हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,85,522 है जिनमें 4,67,882 सक्रिय मामले है. जबकि 8,85,577 संक्रमित स्वास्थ्य हो चुके है और 32,063 की मौत हुई हैं.