Unlock 1: कोरोना वायरस संकट (Coronavirus) के बीच अनलॉक 1 (Unlock 1) को लेकर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, कल यानी 8 जून से देश के तमाम धार्मिक स्थल एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए खुल रहे हैं. हालांकि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे जैसे तमाम धार्मिक स्थलों (Religious Places) पर जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने के साथ-साथ मास्क (Mask) पहनना अनिवार्य होगा. धार्मिक स्थलों को खोलने से पहले खास इंतजाम और तैयारियां की जा रही हैं. कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) एक बार फिर इबादत के लिए खुलने जा रहा है. इसके लिए सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार मस्जिद में खास तैयारियां की जा रही हैं.
मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए फर्श को चिह्नित किया जा रहा है. सैनिटाइजेशन टनल (Sanitization Tunnel) और सैनिटाइजर डिस्पेंसर (Sanitizer Dispenser) स्थापित किया गया है. मस्जिद में ज्यादा उम्र के लोगों को और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी. सैनिटाइजेशन टनल से प्रवेश करके ही लोग मस्जिद में प्रवेश कर पाएंगे.
देखें ट्वीट-
Karnataka: Preparations underway at Bengaluru's Jamia masjid as Government has allowed reopening of all religious places from tomorrow. Floor is being marked to maintain social distancing, sanitization tunnel and sanitizer dispenser have been installed in the mosque. #Unlock1 pic.twitter.com/rLyiidAZtn
— ANI (@ANI) June 7, 2020
जामिया मस्जिद के इमाम मकसूद इमरान ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन से पहले जुम्मा के दिन करीब 10000 लोग मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए आते थे, लेकिन अब 1000-1500 लोग ही नमाज़ अदा कर पाएंगे. इसका मतलब है कि अब लोगों को सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मस्जिद में इबादत करनी होगी. यह भी पढ़ें: Unlock 1: देश में कल से खुल रहे हैं धार्मिक स्थल, भक्तों के लिए मंदिरों में किए गए हैं सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम
देखें ट्वीट-
मस्जिद में ज्यादा उम्र और 10 साल से छोटे बच्चों को अंदर आने की इजाज़त नहीं होगी।लोग सैनेटाइजर टन्नल से प्रवेश करके ही अंदर आएंगे। पहले जुम्मा के दिन 10000 के करीब लोग नमाज़ अदा करने आते थे लेकिन अब 1000-1500 लोग ही नमाज़ अदा कर पाएंगे: मक़सूद इमरान इमाम जामिया मस्जिद, बेंगलुरू pic.twitter.com/7WcOPXhTeg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा किए जाने के बाद से ही तमाम धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. फिलहाल देश में लॉकडाउन का पांचवां चरण चल रहा है और इस दौरान अनलॉक 1 के तहत धीरे-धीरे देश को खोला जा रहा है. धार्मिक स्थलों के साथ शॉपिंग मॉल्स, रेस्टॉरेंट इत्यादि भी कल से खुल रहे हैं.