Mumbai: मानखुर्द के म्हाडा कॉलोनी में बवाल, हाथ में तलवार लिए उपद्रवियों ने 20-25 गाड़ियों में की तोड़फोड़, पुलिस बल तैनात
मुंबई के मानखुर्द में उपद्रव (Photo Credits: ANI)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के मानखुर्द (Mankhurd) इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. उपद्रवियों ने कारों में तोड़फोड़ की. घटना रविवार देर रात मानखुर्द के म्हाडा कॉलोनी की है. पुलिस के बयान के अनुसार, हमले के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी महादेव कोली (Mahadev Koli) ने बताया कि हालात नियंत्रण में है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा, "मामले की जांच जारी है, दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा." मुंबई: लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाने पर मनसे के चार कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए

मानखुर्द के पीआई (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक) महादेव कोली ने बताया कि रविवार रात में 10:45-11:15 बजे यह घटना घटी है. कुछ युवक आए और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. जिससे बहुत नुकसान हुआ है. इस उपद्रव के पीछे के कारण अभी पता नहीं चले है. सब कुछ नियंत्रण में है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे इस घटना का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करें और इसके बारे में कोई अफवाह न फैलाएं. पुलिस जांच में सच का पता चल जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. मानखुर्द क्षेत्र के स्थानीय निवासियों का कहना है की रात को अचानक से 15 लोगों की भीड़ आई और 20-25 वाहनों में तोड़फोड़ की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक वीडियो में कुछ उपद्रवियों के हाथों में तलवार दिख रही है.